Oppo Reno 12 series 12 जुलाई को होगा लांच |

भारत का सबसे खतरनाक फ़ोन हो सकता है इसके कुछ जोरदार AI features के कारण :-

Oppo ने कन्फर्म किया है की फ्लैगशिप Reno 12 series भारत में 12 जुलाई को लांच होगा | कंपनी फ़ोन में कुछ जोरदार AI features पर टेस्ट कर रहा है यहाँ हमे Reno 12 व 12 pro के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी |

In short
  •   Oppo Reno series भारत में 12 जुलाई को लांच होगा |
  • कुछ features आये है जेसे 50MP , 5000mAh , 80W फ़ास्ट चार्जिंग |
  • AI features जेसे AI Best Face ,AI Eraser 2.0 , AI studio शामिल है |

Oppo अपना फ्लैगशिप series के फोंस लांच करने जा रहा है कुछ weeks में ही | इस series में शामिल है  Oppo Reno 12 5G  व Reno 12 Pro 5G  smartphones . Oppo ने पिछले कुछ दिनों में ही कन्फर्म किया है की यह फ़ोन भारत लांच होगा | और आज कंपनी ने यह कन्फर्म किया है की यह series 12 जुलाई को लांच होगा|  इस series में कुछ शानदार features दिए गए है जेसे 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप , 5000 mAh 80 व के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ  ,और भी बोहोत अलग features के साथ |  यह फ़ोन न्हारत में 12 जुलाई को available हो जायेंगे |

Oppo ने पहले ही बता दिया था की यह series बोहोत सारे AI features के साथ आएगा जिनमे शामिल है – AI Best Face , AI Eraser 2.0, AI Studio, AI clear face.

इस फ़ोन के लांच से पहले ही बताया है की इसमें एक टेक्नोलॉजी आने वाली है जो BeaconLink technology के नाम से जानी जाएगी | जिसका अर्थ है की जब हम बात करेंगे तो अगर नेटवर्क नही आएगा तो भी बात हो सकेगी यानी की फ़ोन वोकी टोकी की तरह काम कर सकता है |

Oppo ने यह भी कन्फर्म किया है की इस फ़ोन में 5000 mAh की battery आएगी जो 80W की फ़ास्ट SuperVOOC चार्जर के साथ आएगा |कंपनी ने यह भी बताया है की फ़ोन 0 से 100 % केवल 46 मिनट्स में हो जायेगा | जो की बोहोत ही अच्छी चार्जिंग स्पीड है |

Oppo Reno 12, Reno 12 Pro: Expected specifications

Oppo ने फ़ोन के पुरे specifications अभी भारत में जारी नही किये है , लेकिन हम यह अंदाज़ा लगा सकते है की इसके features chinese वैरिएंट के सामान ही हो सकते है | Chinese वैरिएंट में MediaTek Dimensity 7300 SoC का बड़ा प्रोसेसर है, 12GB की LPDDR4X RAM ,और 512 GB की स्टोरेज UFS 3.1 के साथ आती है | इसके साथ ही फ़ोन Andriod 14 के साथ मार्किट में आएगा व 5000 mAh की battery 80W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा |

DISPLAY 

Reno 12 में 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसमे 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलेगी व 240 Hz की टच सम्प्लिंग रेट मिलेगी | तथा इसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स की होगी | इस फ़ोन की स्क्रीन Gorilla Glass 7i व HDR10+का सपोर्ट मिलेगा |

Camera 

फ़ोन sony के 50MP के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है , एक 8MP का ultrawide लेंस ,व 2MP का मैक्रो लेंस है |आगे का कैमरा 32MP के साथ आता है जिसमे autofocus का आप्शन भी आता है |

Oppo Reno 12 pro में इसके समान की specifications पाए जाते है | लेकिन एक अलग है जो है 50MP की टेलीफ़ोटो लेंस और आगे का कैमरा 50MP का आता है |

Oppo Reno 12, Reno 12 Pro: Expected India price

जेसा की हमे पता है की Oppo Reno 12 series भारत में इसकी price लांच के दिन यानी की 12 जुलाई को ही पता चलेगा , लेकिन अगर हम chinese वैरिएंट की तरफ देखे तो हम आईडिया लगा सकते है की इसकी price भारत में क्या रह सकती है | Oppo Reno 12  व  Oppo Reno 12 Pro की chinese मार्केट में price CNY 2,699 व CNY 3,399 क्रमशः है | जिसका मतलब है की भारत में इसकी कीमत 30,000 से 40,000  के बिच रह सकती है |

Thank You for reading Our Article!

read more...

 

 

 

Leave a Comment

Exit mobile version